| Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार बीते दिन महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमती कंचन वर्मा द्वारा शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के समस्त घटक संगठनों की एक बैठक उनकी माँगो एवं समस्याओं के समाधान के लिए निशातगंज स्थित महानिदेशक कार्यालय लखनऊ में आयोजित की गई।
इस अवसर पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमती कंचन वर्मा ने बताया कि बैठक में संयुक्त मोर्चा के मांगपत्र पर गम्भीरता पूर्वक बिंदुवॉर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। इसमें हाफ डे, ई.एल., कैशलेश चिकित्सा, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को सम्मानजनक मानदेय दिए जाने, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किए जाने, पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों का वेतन निर्धारण एवं उसका नियमानुसार समाधान निकालने तथा प्रोन्नति वेतनमान नियमानुसार निर्गत किए जाने के लिए सभी ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करने की माँग संयुक्त मोर्चा द्वारा की गई। उन्होंने यह भी बताया कि संयुक्त मोर्चा द्वारा यह भी मांग की गई कि हमारे अवकाश तालिका में जयंती व रविवार को पड़ने वाले अवकाश को भी दर्शा कर समाज में शिक्षकों के ज्यादा अवकाश मिलने की बात कही जाती है जबकि शिक्षक समस्त जयंती व राष्ट्रीय पर्व मनाने के लिए विद्यालय जाता ही है ऐसे में इन जयंतियों को अवकाश तालिका से हटाया जाए तथा जो कमेटी शासन स्तर पर बनेगी उसमे संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों को भी सम्मिलित किया जाय। बैठक में ऑनलाइन शिक्षक उपस्थिति के संबंध में शासन स्तर से हुए निर्णय से अवगत कराते हुए इन बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया तथा इस बात पर सहमति बनी कि जो भी बिंदु महानिदेशक स्तर से निस्तारित किए जाने योग्य है उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा, जिनका समाधान शासन स्तर से संभव है या नीतिगत प्रकरणों पर निर्णय हेतु शासन को संदर्भ प्रेषित किए जाएँगे तथा जिन बिंदुओं में बृहद विचार विमर्श की आवश्यकता है उसे प्रस्तावित समिति के समक्ष रखा जाएगा तथा प्रस्तावित समिति में प्रतिनिधियों को सम्मिलित एवं विचार विमर्श किए जाने के संबंध में आवश्यक प्रयास किए जाने का आश्वासन भी दिया गया। इस पर मोर्चा के प्रतिनिधियों द्वारा सहमति व्यक्त की गई। बैठक में निदेशक ेबमतज गनेश कुमार एवं मोर्चा के संयोजक मंडल योगेश त्यागी, सुशील पांडेय, संतोष तिवारी, दिलीप चैहान, विवेकानंद, सुशील यादव, हरिनाम सिंह, विक्रमादित्य मौर्या, विश्वनाथ मौर्या, सुधेश पांडेय, रणविजय सिंह, प्रभाकांत, पंकज अवस्थी आदि उपस्थित रहे।
Modern Bureaucracy