Breaking News

राठौड़ के बयान पर भडक़ी कांग्रेस

Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। ओलंपिक रजत पदक विजेता और बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौड़ के संसद में दिए गए एक दावे पर कांग्रेस बिफर गई है। विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राठौड़ ने लोकसभा में दावा किया था कि साल 2008 में जब हम ओलंपिक के दौरान बीजिंग में थे, तब सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से मुलाकात की थी, इसलिए इनपर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। इस दावे को कांग्रेस ने खारिज किया है और कहा है कि राठौड़ झूठ बोल रहे हैं।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ‘एक्स’पर एक वीडियो शेयर कर कहा, राठौड़ तुम्हें शर्म आनी चाहिए कि तुम कभी भारतीय सेना का हिस्सा थे। साल 2008 बीजिंग ओलिंपिक में सोनिया गांधी ने न सिर्फ गेम्स विलेज का दौरा किया था, बल्कि उन्होंने इंडियन ब्लॉक में भारतीय एथलीटों से मुलाकात भी की थी। इस बात की पुष्टि खुद बॉक्सर विजेंदर सिंह ने की है और इसका जिक्र अभिनव बिंद्रा ने अपनी किताब ‘ए शॉट एट हिस्ट्री’ में किया है। सुप्रिया ने राठौड़ पर तंज कस कहा कि आप उस पार्टी से हैं जहां प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी झूठ बोलने में माहिर हैं।
मणिपुर में महिलाओं के साथ बर्बरता के मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता ने राठौड़ से पूछा, आप कारगिल युद्ध का हिस्सा थे, लेकिन जब मणिपुर में एक योद्धा की पत्नी के साथ जघन्य अपराध हुआ तो आप चुप रहे, जो अपने सैनिक के साथ खड़ा नहीं हुआ, वह कैसा सहयोगी होगा। उन्होंने कहा, अगर आपको चीन पर सवाल पूछने का शौक है तो किसी दिन आप मोदी जी से पूछेंगे कि उन्होंने चीन को क्लीन चिट क्यों दी? चीन के साथ व्यापार बढ़ाकर गलवान के शहीदों का बदला क्यों लिया? गद्दारों और देशभक्तों के बीच इस लड़ाई में आप गद्दारों के साथ खड़े हैं।
राठौड़ ने लोकसभा में कहा था, हम 2008 बीजिंग ओलंपिक के लिए चीन गए थे। हमें जानकारी मिली कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी हम खिलाडिय़ों से मिलने आ रहे हैं। लेकिन वह हमसे मिलने नहीं आए। वह चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से मिले। उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। दोनों नेता एक गुप्त समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए चीन गए थे।देश जानना चाहता है कि वह गुप्त समझौता क्या था।

 

Check Also

मिशन मोड में बैंक कराएं लाभार्थियों की समस्याओं का निस्तारण: निदेशक सूडा

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों व स्वयं सहायता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *