Breaking News

जन जन तक पहुंच रही है स्वच्छ भारत की मुहिम- अपर निदेशक

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं उत्पाद शुल्क आयुक्त सीजीएसटी भवन द्वारा मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर आज विभिन्न प्रकार के आयोजन किये गये, इस दौरान स्वच्छता का संदेश देते हुये एक रैली निकाली गयी, तो वहीं जगह जगह नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों सफाई के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छता पखवाड़े को लेकर आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रमों में सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

गोमतीनगर स्थित सीजीएसटी भवन में आज माहौल काफी बदला बदला था, आॅफिस के सभी अधिकारी और कर्मचारी आज फाइलों की जगह लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए एक जुट दिखायी दिये। इस दौरान सभी स्टाॅफ ने स्वछता का संदेश लिखी सफेद रंग की टीशर्ट पहन रखी थी, लगभग 11 बजे सभी कर्मचारी एक जुट होकर मुख्यालय से राजधानी की विभिन्न सड़कों से होते हुये एक रैली निकाली, इसके बाद स्थानीय कलाकारों के माध्यम से चैक चैराहों पर नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया। नुक्कड़ नाटक के जरिए आम लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश दिया गया, वहीं सफाई के महत्व पर भी बारीकि से प्रकाश डाला गया, बताया गया कि किस तरह हम लोगों थोड़ी सी जागरूपता बरत कर, बड़ी परेशानी को टाल सकते है।

इस दौरान विभाग के कर्मचारियों ने बैनर और पंपलेट का वितरण कर लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में ऑडिट आयुक्त कार्यालय, कस्टम आयुक्तालय लखनऊ , एवं राष्ट्रीय अकादमी सीमा शुल्क अप्रत्यक्ष कर एवं नारकोटिक्स जोनल केंपस लखनऊ के संयुक्त प्रयास से स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि हमंे अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। कर्मचारियों ने कहा कि, प्रकृति और पर्यावरण के प्रति स्वयं की जिम्मेदारी का संदेश राज्य व देशभर में प्रसारित करने की जरूरत है।

अपर निदेशक नासिन श्रीमती नेहा लाल

वहीं अपर निदेशक नासेन नेहा लाल ने कहा कि केन्द्र सरकार की स्वच्छ भारत मुहिम को लोगों तक पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा आज स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा रैली निकाली गयी, वहीं नुक्कड़ नाटक के जरिए भी लोगों को जागरूक किया गया। अपर निदेशक ने कहा कि अलग अलग कमिश्नरेट अपने स्तर पर स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम कर रहे हैं, विभाग द्वारा इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किये जाते रहते हैं।

Check Also

मिशन मोड में बैंक कराएं लाभार्थियों की समस्याओं का निस्तारण: निदेशक सूडा

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों व स्वयं सहायता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *