Breaking News

भाजपा नेता अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या

Getting your Trinity Audio player ready...

अनुज चौधरी को पहले से आभास था कि उन पर हमला हो सकता है। इसलिए वह सुरक्षा को लेकर संजीदा रहते थे। सोसायटी से बाहर वह कभी अकेले नहीं जाते थे। सरकारी गनर मिलने के बावजूद उन्होंने निजी सुरक्षा कर्मी भी रखे थे। वह अपनी सुरक्षा में हर माह एक लाख रुपये खर्च करते थे। दोस्तों और गनर से हमेशा घिरे रहने वाले अनुज चौधरी को बेखौफ बदमाशों ने सोसायटी में उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
संभल के अलिया नेकपुर निवासी अनुज चौधरी प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार करते थे। प्रॉपर्टी को लेकर कई लोगों से उनका विवाद चल रहा था। इसके अलावा उन्होंने असमोली ब्लॉक पर प्रमुख पद का चुनाव लड़ा था। इसके बाद वह अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे थे। वर्तमान ब्लॉक प्रमुख के पति प्रभाकर चौधरी उसके बेटे अनिकेत चौधरी से सीधे तौर पर दुश्मनी चल रही थी। चुनाव के वक्त दोनों प्रत्याशी के समर्थकों में कई बार टकराव हुआ था। इसके बाद अनुज की सुरक्षा में तीन पुलिस कर्मी लगा दिए थे। चुनाव संपन्न होने के बाद अनुज की सुरक्षा से दो पुलिस कर्मी हटा दिए गए थे। इसके बाद एक पुलिस कर्मी ही सुरक्षा में लगा था। इसके बावजूद उन्होंने अपनी सुरक्षा में दो निजी सुरक्षा कर्मी और अपने दोस्तों की पूरी फौज साथ लगा रखी थी।
बताया जा रहा है कि अनुज सुरक्षा कर्मियों पर एक लाख रुपये खर्च करते थे। इसके अलावा दोस्तों का भी वह पूरा ध्यान रखते थे। सोसायटी से बाहर जाने पर एक गाड़ी आगे और एक गाड़ी पीछे चलती थी जबकि अनुज की गाड़ी बीच में चलती थी। केवल शाम को ही वह अपने दोस्त के साथ घूमने निकलते थे। हत्यारोपियों ने इसकी पूरी रेकी की थी। वह जैसे ही अपने फ्लैट से नीचे उतरे। बदमाशों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
सोसायटी में हत्या के बाद लोग दहशत में आ गए हैं। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो महिलाएं फ्लैटों से बाहर निकल आईं। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। महिलाओं का कहना है कि सोसाइटी में ऐसी घटनाएं होंगी तो बाहर कैसे सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने गेटों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों पर आरोप लगाया कि वह हमेशा मोबाइल में व्यस्त रहते हैं। बाहरी लोगों से कोई टोका टाकी नहीं की जाती है। किसी परिवार का कोई रिश्तेदार आता है तो उन्हें गेट पर रोक दिया जाता है। लोगों के गुस्से को देखते हुए अधिकारियों ने वहां एक दरोगा और चार पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया है।
सोसायटी में एंट्री और एक्जिट के लिए दो गेट हैं। गेट नंबर दो हाईवे की ओर से आता है जबकि गेट नंबर एक नया मुरादाबाद की ओर जाता है। इस गेट से निकलने पर सुनसान क्षेत्र है। दूर कोई आवास नहीं है। घटना के बाद पुलिस ने गेटों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पता चला कि कैमरे कई दिन से खराब है। अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं कैमरों का अचानक खराब होना साजिश का हिस्सा तो नहीं था। पुलिस घटना के समय तैनात रहे तीनों गार्डों से पूछताछ कर रही है।
अनुज चौधरी की हत्या की जानकारी मिलने पर आस पड़ोस के कई गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए थे। इनके अलावा भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। अस्पताल के बाहर भीड़ जमा होने पर अधिकारियों ने मझोला, पाकबड़ा, कटघर, कोतवाली , गलशहीद और सिविल लाइंस थाने की पुलिस मौके पर बुला ली गई थी।
मुरादाबाद की पाश्र्वनाथ प्रतिभा सोसाइटी में बृहस्पतिवार शाम छह बजे भाजपा नेता एवं असमोली ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी रहे अनुज चौधरी (35) गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें सिर, कंधे और पीठ में चार गोलियां मारी गई। घटना के समय अनुज अपने दोस्त पुनीत चौधरी के साथ सोसाइटी में ही सडक़ पर टहल रहे थे, जबकि उनका गनर और स्टाफ फ्लैट में मौजूद था। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी गेट नंबर एक से भाग निकले। पुलिस राजनीतिक, प्रॉपर्टी और अन्य विवादों के एंगल पर जांच कर रही है।
संभल जिले के एचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के अलिया नेकपुर निवासी अनुज चौधरी मझोला क्षेत्र में पाश्र्वनाथ प्रतिभा सोसाइटी में टावर टी-7 के फ्लैट नंबर 401 और 402 में रहते थे। उन्होंने असमोली ब्लॉक के प्रमुखी का चुनाव लड़ा था। संभल पुलिस से उन्हें एक सरकारी गनर मिला था। इसके अलावा अनुज ने अपनी सुरक्षा में दो निजी गनर भी रखे थे। रोज की तरह अनुज बृहस्पतिवार शाम छह बजे सोसाइटी में ही अपने दोस्त पुनीत निवासी संभल के साथ घूम रहे थे।
वह टहलते हुए गेट संख्या एक के सामने सडक़ पर पहुंच गए। इस दौरान पीछे से बाइक पर तीन बदमाश आए। बाइक चला रहे बदमाश ने हेमलेट पहन रखा था। जबकि पीछे बैठे दोनों बदमाश बेनकाब थे। तीनों ने 315 बोर तमंचे और पिस्टल से अंधाधुंध गोली लगा दी। सिर, पीठ और कंधे में गोली लगने पर अनुज मौके पर ही गिर गए, जबकि साथी पुनीत जान बचाने के लिए पार्क की ओर दौड़ा तो बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया।
फायरिंग की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग अपने फ्लैटों से बाहर निकले तो बदमाश गेट संख्या एक से भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अनुज को निजी अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी हेमराज मीना, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों से पूछताछ की।

Check Also

दीपावली पर 26 लाख से अधिक दीप होंगे प्रज्ज्वलित

लखनऊ,(मॉडर्न ब्यूरोक्र्रेसी न्यूज)ः उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग अयोध्या में दीपोत्सव-2025 की तैयारियों में जुटा है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *