Breaking News

150 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े लूटेरे

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ (मॉडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। बीती 13 अगस्त की सुबह गोमती नगर सीएमएस चौराहा के पास मार्निंग वॉक कर रही मंजू देवी से अज्ञात बदमाशों ने मंगलसूत्र लूट लिया गया था। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस लगातार हाथ-पैर मार रही थी, काफी मसक्कत के बाद पुलिस ने रविवार को इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को बीबीडी अकादमी के पास से दबोच लिया है। उनके पास से मंगलसूत्र और एक चोरी की एक्टिवा बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मड़ियांव के भिटौली निवासी अमर कुमार (21) और देवरिया निवासी शुभम बरनवाल (23) के रूप में हुई है। इस घटना के खुलासे में पुलिस उप आयुक्त (पूर्वी) की क्राइम टीम की अहम भूमिका रही।
पुलिस उप आयुक्त (पूर्वी) हृदेश कुमार ने बताया कि इस मामले की विवेचना गोमती नगर थाने के उप निरीक्षक दिलीप कुमार चौबे कर रहे थे। रविवार को गुप्त सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी शुभम ने बताया कि वह अपने दोस्त के पास लखनऊ घूमने आया था। इस दौरान दोनों स्नेचिंग का प्लान बनाया और मौके मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपियों के पास से बरामद एक्टिवा की जांच करने पर पता चला कि इसे देहरादून के नेहरू कॉलोनी से चोरी किया गया था। वहीं इंस्पेक्टर गोमती नगर दीपक पाण्डेय ने बताया कि आरोपी शुभम के खिलाफ देवरिया के अलग-अलग थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट समेत लूटपाट के 17 केस दर्ज हैं। आरोपी अमर के खिलाफ देवरिया में मारपीट धमकी के तहत केस दर्ज है और वह लखनऊ में रहकर डिलीवरी ब्वाय का काम करता था।

सीसीटीवी से मिली मदद

पुलिस उप आयुक्त (पूर्वी) हृदेश कुमार ने बताया कि बीती 13 अगस्त की सुबह गोमती नगर सीएमएस चौराहा के पास मार्निंग वॉक कर रही मंजू देवी से अज्ञात बदमाशों द्वारा मंगलसूत्र लूटे जाने की घटना को पुलिस ने चैलेंज के रूप में लिया। पुलिस उप आयुक्त (पूर्वी) की क्राइम टीम ने बदमाशों को दबोचने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न जगहों के 150 सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया, जिसके बाद बदमाशों की आखिरी लोकेशन मड़ियांव के भिठौली क्षेत्र के पास मिली। जिसके बाद पुलिस ने इन बदमाशों को गिरप्तार कर जेल भेज दिया।

Check Also

खनन विभाग में अग्निकांड का पर्दाफाश करेगी एसटीएफ, पूर्व में भी अग्निकांड की गुत्थी सुलझा चुकी है एसटीएफ

Getting your Trinity Audio player ready... लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)। खनन निदेशालय में बीते मंगलवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *