| Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रो डीके सिंह “ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी” में आयोजित 3 सप्ताह का एनसीसी रिफ्रेशर कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया है। उनका यह कोर्स कामठी, नागपुर, महाराष्ट्र में 06-25 फरवरी 2023 तक चला। उपरोक्त कोर्स के पूरा होने के बाद प्रो सिंह अब लेफ्टिनेंट कमांडर के पद पर प्रमोट हो गए हैं। ज्ञातव्य है कि प्रो डीके सिंह इससे पहले 1986 में विशाखापत्तनम में आयोजित अखिल भारतीय नेतृत्व शिविर में स्वर्ण पदक विजेता थे और 2011 में उत्तर प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ एनसीसी अधिकारी थे। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी है। इस अवसर पर समाज शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 अनूप भारती ने भी उन्हें मुबारकबाद दी और कहा कि यह हमारे विभाग के लिए गर्व की बात है।
Modern Bureaucracy