Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ,(माॅडर्न ब्यूरोक्रेसी न्यूज)ः यूथ हॉस्टल ऑडिटोरियम, आगरा मे सोशल डेवलपमेंट फेडरेशन(एसडीएफ), उत्तर प्रदेश द्वारा बीती 8 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया गया तथा एसडीएफ द्वारा शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्र की प्रगति में पुस्तकालय और सूचना विज्ञान अनुशासन के क्षेत्र में पाठ्यक्रम विकास, नवाचार, उल्लेखनीय अनुसंधान परिणाम और सामाजिक विकास तथा ज्ञान के प्रसार में असाधारण योगदान और उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोफेसर श्रेणी के तहत वर्ष 2024 एसडीएफ शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार लाइफटाइम अचीवमेंट्स अवार्ड से प्रो. डॉ. एम. पी. सिंह, संकायाध्यक्ष, सूचना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विद्यापीठ, एवं प्रोफेसर, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ, उत्तर प्रदेश को तथा अन्य विभूतियों को भी सम्मानित किया गया।
इस एक दिवसीय कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में, प्रोफेसर राजेश प्रकाश, क्षेत्रीय निदेशक, उच्च शिक्षा कार्यालय, आगरा, उत्तर प्रदेश ने डिजिटल युग में पुस्तकालयों की बढ़ती भूमिका को विस्तार से अपने अनुभव साझा किए तथा साथ ही विशेष व्याख्यान डॉ एम मधुसूदन, प्रोफेसर, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय ने डिजिटल युग में पढ़ने की आदत पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इस समारोह मे, एसडीएफ के कार्यकारिणी के सदस्यों सहित देश के 50 से अधिक लाइब्रेरी प्रोफेशनल उपस्थित थे। प्रख्यात विभूतियों के सम्मान के लिए यह कार्यक्रम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आयोजित किया गया था। इस समारोह में अन्य प्रबुद्ध पेशेवरों ने अपनी अपनी विचार पुस्तकालय प्रोफारेशनल की समस्याओं के बारे मे व्यक्त किये तथा धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव ने दिया । इस उपलब्धि पर प्रो. सिंह ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के सभी सहयोगी मित्रों व अधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए सभी निर्णायक मंडल, एसडीएफ कार्यकारी बोर्ड के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके पास इसके लिए धन्यवाद के अलावा कोई शब्द नहीं है। अंत में उन्होंने अपने परिवार का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। विशेषकर परम श्रद्धेय माता जी के आशीर्वाद, प्रेरणा एवं सकारात्मक सोच के कारण ही यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।